जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के जालौन से एक डॉक्टर का कारनामा सामने आया है। डॉक्टर ने एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियां की। इस बात का खुलासा तब हुआ जब झगड़े के दौरान डॉक्टर ने अपनी तीसरी पत्नी से सब कुछ गुस्से में कह डाला। मध्य प्रदेश इलाके की रहने वाली सपना का विवाह फरवरी माह 2022 में जालौन के रहने वाले डॉक्टर से हुआ था।

कुछ महीने बाद ही दूरिया आने लगी, इस दौरान उसके साथ मारपीट और जान से मारने की बात भी कही गई। वहीं डॉक्टर की तीसरी पत्नी ने पुलिस के पास जाकर गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। बता दे कि मामला जालौन के रेडर थाना क्षेत्र का है। मध्य प्रदेश की रहने वाली सपना का विवाह 5 फरवरी 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ जालौन के रहने वाले डॉ. राजवीर के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से उसने सपना के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज
इस बात से परेशान होकर सपना ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं, मंगलवार को सपना ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की। सपना का कहना है कि उसके पति ने उसके परिवार से झूठी कहानी बताकर उसके साथ शादी कर ली। शादी के बाद पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां भी है।
पहली पत्नि को कैसे मारा
अपनी 8 महीने की शादी में सपना एक महीने ही पति के साथ रह सकी। सपना के मुताबिक शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे ताना मारना शूरू कर दिया था। आए दिन बात-विवाद और झगड़ा बढ़ता गया। एक दिन मारपीट के दौरान डॉ. राजवीर ने धमकी देते हुए कहा कि जैसे मैंने अपनी पहली पत्नि को इंजेक्शन देकर मार दिया था, ठीक वैसे ही तुझे भी जान से मार दूंगा। सपना ने अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को एफआईआर कॉपी देते हुए बताया कि डॉ. के ऊपर शाहजहांपुर में भी एक मुकदमा दर्ज है। डॉक्टर ने मैरिज वेब साइट से एक लड़की को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। डॉक्टर ने उस महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर रूपये की मांग करने लगा।
डॉक्टर के पिता के ऊपर भी लगा ये आरोप
सपना ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि ससुराल में जब मेरे साथ मारपीट और मेरा उत्पीड़न किया जा रहा था तो उस दौरान मैंने अपने बचाव के लिए अपने मुंह बोली मामी को ससुराल में बुला लिया था। इस दौरान डॉक्टर के पिता ने मेरी मुंह बोली मामी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस से मांग की है कि डॉक्टर के पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया जाए। सपना ने पुलिस को बताया कि उसके पति की वर्तमान तैनाती कानपुर देहात के पुखरायां सामूदायिक केंद्र में है।
ये भी पढ़ें-तो फिर अखिलेश ने अब डिंपल के चुनाव में चाचा को सपा नेता माना
पुलिस कर रही मामले की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन के गडल थाना क्षेत्र का मामला है। एक महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि रेढ़र के रहने वाले डॉ. राजवीर के साथ उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद कुछ खुलासे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है और महिला का मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं दूसरे मुंह बोली मामी के साथ हुए रेप के मामले में जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-पति को वश में करने के लिए पत्नी ने दिए 60 लाख, किए कई खुलासे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
