- दांव पर होंगे 78 स्वर्ण पदकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
- 25 जिलों के 500 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में लेंगे हिस्सा
लखनऊ। लखनऊ सहित कुल 25 जिलों के 500 खिलाड़ी 12 से 13 नवंबर, 2022 तक लखनऊ में होने वाली यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2022 में पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे।
चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज खिलाड़ियों का वजन किया गया। इसके अलावा रेफरी सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें यूपी के 40 आफिशियल ने प्रतिभाग किया। रेफरी सेमिनार का संचालन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज श्री अनूप डेडे व श्री विजय कुमार ने किया जिन्होंने प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुद्देशीय हाल में किया जाएगा।

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में 78 स्वर्ण, 78 रजत व 156 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। चैंपियनशिप में बालक व बालिकाओ में कुमिते के 62 भार वर्ग व काता की 16 श्रेणियों सहित कुल 78 वर्गो के मुकाबले होंगे।
अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की कराटे टीम का चयन किया जाएगा। महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 12 नवंबर को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुबूर उस्मानी (वरिष्ठ कमिश्नर आयकर) के करकमलों द्वारा होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुणाल सिल्कू (आईएएस, एमडी, यूपी डेरी कॉरपोरेशन, चेयरमैन, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) व एडवोकेट परविंदर सिंह (सदस्य, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग) होंगे।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) करेंगे। इस अवसर पर डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यवाहक अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी, महासचिव लखनऊ ओलंपिक संघ) भी मौजूद रहेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
