जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने पति के घर वालों पर भी टॉर्चर करने का आरोप लगाया है, महिला ने ये भी बताया कि उसका देवर उसके साथ बदसलूकी भी करता था। पत्नी इसका लगातार विरोध करती थी, लेकिन पति फिर भी इसके बाद वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहा।

10 साल पहले हुई थी शादी
गोरखपुर के कैंट इलाके के रहने वाले रिटायर्ड अफसर की बेटी है, प्रताड़ित महिला जिसकी शादी गोरखपुर के कैंट इलाके के एक मोहल्ले में हुई थी,पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करता था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति का पत्नी के साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया। इसका पत्नी ने विरोध भी किया, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी बाद में पति ने अपनी ही पत्नी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करना शुरू कर दिया। पति-पत्नी को हर रोज टॉर्चर करता और उसके साथ घिनौनी हरकत जैसी घटना को अंजाम देता।
पिछले कई सालों से चल रहा था
यह पूरा मामला पति पत्नी के बीच पिछले कई सालों से चल रहा था। वहीं इन दोनों के दो मासूम बच्चे भी हैं। पत्नी ने अपनी आपबीती जब देवरानी को बताई तो पूरे परिवार में इस बात की जानकारी हुई। महिला का आरोप है कि जब यह बात पति को पता चली तो पति अपने भाई संग मिलकर अपनी पत्नी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी।
पति और देवर के पर केस दर्ज
कैंट पुलिस ने आरोपी पति और देवर के खिलाफ छेड़खानी मारपीट और अप्राकृतिक कुकर्म का मामला दर्ज किया है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में अधिकारियों ने जब मामले को संज्ञान में लिया तो गुरुवार को इस मामले में पुलिस आरोपी पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। फिलहाल तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें-PAK से जीत जाना ही सबकुछ नहीं होता है साहब !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
