जुबिली न्यूज डेस्क
नेताओं के बयान का सिलसिला लगातार चलता रहता है। वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि खतौली विधानसभा पर आरएलडी प्रत्याशी मैदान में होगा। कहा कि मैनपुरी और रामपुर में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा। चौधरी जयंत सिंह बागपत में वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए थे।

क्षेत्र में सियासी हलचल तेज
बता दे कि खतौली विधानसभा उपचुनाव का एलान कर दिया गया है। खतौली विधानसभा चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर से पहले पूरी करनी होगी। इस विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सिंह की सदस्यता रद्द हुई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई। अब इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं।
रालोद नेताओं ने खतौली में डेरा जमा लिया
एक तरफ विक्रम सैनी की सदस्यता चली गई तो दूसरी तरफ सियासी आस्तीनें भी चढ़ने लगी हैं। सैनी की रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह पर की गई टिप्पणी के बाद रालोद नेताओं ने खतौली में डेरा जमा लिया है, यहां 15 नवंबर को रालोद अध्यक्ष का रोड शो है। यही नहीं भाजपा नेता भी पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
