लखनऊ. डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वाधान में प्रिसिजन चेस अकादमी में खेली गयी 16वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैम्पियनशिप में छठे व अन्तिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर एकल बढत के साथ चल रहे सर्वोच्च वरीय पवन बाथम (4.5 अंक) ने शलभ अग्रवाल (4 अंक) को काले मोहरों से पर्क डिफेंस में आक्रमक खेल दिखाते हुए मात्र 26 चालों में परास्त कर 5.5 अंकों के साथ चैम्पियनशिप पर कब्जा जमा लिया।
द्वितीय बोर्ड पर पृथ्वी सिंह ने वरिष्ठ खिलाडी के0के0 खरे को सफेद मोहरों से खेलते हुए किग्स इडियन डिफेंस में खेली गयी बाजी में 40 चालों में परास्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर लिया।’

तीसरे बोर्ड पर मेंधाश सक्सेना ने सिसिलियन डिफेंस में खेली गयी बाजी में कुलदीप श्रीवास्तव को 46 चालांें में शिकस्त देते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पवन बाथम, पृथ्वी सिंह, मेधांश सक्सेना और शलभ अग्रवाल आगामी उत्तर प्रदेश शतरंज चैम्पियनशिप में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। महासचिव ए0के0 रायजादा नें सभी विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
