जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वीडियो दक्षिण कोरिया: हैलोवीन कार्यक्रम में भगदड़ का है। इसमें भगदड़ के बाद 151 की मौत, 100 घायल हो गए है।

वहीं, द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले एक होटल के पास दर्जनों लोग बेहोश हो गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रात 11.30 बजे तक ऐसी 81 शिकायतें मिली जिसमे लोग सांस लेने में तकलीफ की बात कर रहे थे…
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में मौत का नजारा देखने को मिल रहा है।
इंटरनेशनल मीडिया की माने तो सियोल के बाजार में हैलीवीन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ है।
इसके बाद वहां पर अफरा तफरा का माहौल देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिस वाले कार्डियक अरेस्ट की वजह से सडक़ पर गिरे 50 के करीब लोगों को फिर से उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
https://twitter.com/kyuchanvr/status/1586376927941910529?s=20&t=rdUV0M7iAC0yAzFKBMlY0A
स्थानीय मीडिया की माने तो 151 लोगों के मौत की सूचना है जबकि 100 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा हैै कि सियोल के बाजार में हैलीवीन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ है।
दक्षिण कोरिया का वीडियो देखिए
हैलोवीन पार्टी के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 120 से ज्यादा घायल
पलभर में देखते-देखते खुशियाँ मातम में बदल गईं pic.twitter.com/9TOMWo1QzA
— Nigar Parveen (@NigarNawab) October 29, 2022
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				