जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने रजत अग्निहोत्री की घातक गेंदबाजी के बदौलत यूपी की राजधानी लखनऊ में खेली गई चौथीं कृष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकबाले में जवियर्स क्रिकेट अकादमी को 72 runs से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया है।
एनआर स्टेडियम पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में मिनी स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 127 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।

इस स्कोर में विशाल(28) जबकि रजत (15) और खुश (10) रन का योगदान दिया। वहीं अक्षत ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैवियर्स अकादमी की टीम रन के स्कोर पर 55 run पर ढेर हो गई।
मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम की तरफ से रजत ने 4 विकेट लिए जबकि खुश और विशाल ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
शानदार गेंदबाजी करने वाले रजत अग्निहोत्री को मैन ऑफ दी मैच सहित प्रतियोगिता मे शानदार परफॉर्मेस के लिए मैन ऑफ दा टूनामेंट एवं बेस्ट गेंदबाज मिनी स्टेडियम के खुश को दिया गया।

इस जीत के लिए मिनी स्टेडियम के कोच राहुल सक्सेना ने अपने खिलाडिय़ों की तारीफी की है और उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले दिनों में गुलमोहर क्रिकेट अकादमी मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम और भी खिताब जीतेंगी और नये सीजन के लिए पूरे दम-खम के साथ उतरेंगी।वही जीत पर गौरी सांवरिया (सामाजिक कार्यकर्ता) ने बच्चों को अशीर्वाद दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
