जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है।

अब विराट कोहली का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली ने इन फैन्स को वॉर्निंग दी है। ये मामला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली नेट्स का है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलना है।
विराट कोहली इस वीडियो में फैन्स को बड़े आराम से समझाते नजर आते हैं कि वह शोर ना करें, लेकिन इसके बाद भी जब फैन्स नहीं मानते तो विराट जिस तरह से गेंद को बल्ले से लुढकाते है, उसमें उनकी झुंझलाहट नजर आ जाती है।विराट कोहली
कहते हैं, ‘यार प्रैक्टिस के टाइम ना बोलो मत। डिस्ट्रैक्शन होती है।’ जिस पर फैन्स जवाब में कहते हैं, ठीक है भाई, जब आप रिलैक्स होंगे तब बोलेंगे। भाई फिर किंग के लिए तो बोलेंगे हमारे वाले। किंग है वो इसलिए बोलेंगे। किंग तो एक ही है… इस तरह की आवाजें आप लगातार सुनेंगे इस वीडियो में।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/Hemant18327/status/1583049731563216896?s=20&t=GRIPqLni1OMLcP2mDL9b_Q
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
