जुबिली न्यूज डेस्क
आज से आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं. गैस सिलेंडर के कम हुए दाम आज ही लागू हो गए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ और मथुरा तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की ताजा कीमत क्या है.

LPG सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत
- लखनऊ- 2086.00 रूपए
- आगरा- 2026.00 रूपए
- नोएडा- 1997.00 रूपए
- गाजियाबाद- 1997.00 रूपए
- गोरखपुर- 2160.50 रूपए
- कानपुर- 2020.50 रूपए
- वाराणसी- 2163.00 रूपए
- अलीगढ़- 2053.00 रुपए
- मेरठ-1997.00 रुपए
- मथुरा-2041.00 रुपए
दाम घटने का किन्हें हुआ फायदा?
गौरतलब है कि एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर पर आज महंगाई से राहत देते हुए 36.00 रुपये घटा दिए गए हैं. जिसके बाद आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 36.00 रुपये सस्ता हो गया है. इसका सीधा फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को होगा.
क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे हैं?
बता दें कि आज सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में आज न तो कोई कटौती की गई है ना ही रेट में में कोई बढ़ोतरी की गई है, फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई वाले रेट पर ही मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-कुछ देर में Launch होगा 5G, सबसे पहले इन शहरों में शुरू होगी सर्विस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
