जुबिली स्पेशल डेस्क
तिरुवनंतपुरम। भारत ने अर्शदीप सिंह (32/3), दीपक चाहर (24/2) और हर्षल पटेल (26/2) की घातक गेंदबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव (50 नाबाद) और लोकेश राहुल (51 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारियों के सहारे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में बुधवार को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोहिम शर्मा का ये फैसल एकदम सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम नौ रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गई है। एक समय उसके सिर्फ 68 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए हैं। वेन पार्नेल यहां 24 रन बनाकर आउट हुए। लाजवाब गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच की पहली पारी में बुधवार को 106 रन पर रोक दिया।
कुछ इस तरह पर गिरे विकेट
- पहला विकेट- तेंबा बावुमा- 0.6 ओवर
- दूसरा विकेट- क्विंटन डि कॉक- 1.2 ओवर
- तीसरा विकेट- रिले रॉसो- 1.5 ओवर
- चौथा विकेट- डेविड मिलर- 1.6 ओवर
- पांचवां विकेट- टी. स्टब्स- 2.3 ओवर

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
