जुबिली न्यूज डेस्क
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर बैन लगाया गया है। बता दें कि PFI एक कट्टरपंथी संगठन है। NIA जांच में इस संगठन के कथित रूप से हिंसक और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के बात आई थी। NIA के डोजियर के मुताबिक यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर PFI को कहा- बाय-बाय
यूपी समेत सात राज्यों में 230 से अधिक पकड़े
सुरक्षा बलों की तैनाती की गई
एनआईए को मिली सूचना के मुताबिक, पिछली कार्रवाई के बाद पीएफआई की पूरे देश में प्रदर्शन व आतंकी वारदात के जरिये कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश थी। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में अशांति फैलाने की तैयारी कर ली गई थी। इसे देखते हुए ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। असम व महाराष्ट्र में 25-25 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें-इसलिए है UP के खिलाड़ी CM योगी से खुश
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
