लखनऊ. शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रायबरेली में आयोजित सब जूनियर अंडर -14 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ की 16 सदस्य खिलाड़ियों की घोषणा की गई.चयनित टीम रायबरेली में 26 सितंबर को आयोजित जनपद क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम में चयनित खिलाड़ी मैनेजर एसके वाटसन तथा प्रशिक्षक संजय कुमार से संपर्क कर सकते हैं.
टीम —वसीम खान, अमन वर्मा, हिमांशु यादव ,राजवीर श्रीवास्तव, पुरू पांडे ,तनिष्क दिवाकर, रोनित सिंह ,शौर्य श्रीवास्तव ,उत्कर्ष शर्मा, जैन अली ,मोहम्मद शेहफाज, वीर सक्सेना ,मोहम्मद हम्माद खान ,निपुण छाबड़ा ,अभय भारती , ईशान श्रीवास्तव
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
