जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। सपना का विवादों से भी पुराना नाता है। वो हमेशा किसी ना किसी विवादों में फंसी रहती है। दरअसल सपना को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। सपना के खिलाफ लखनऊ की एससीजेएम अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। चार साल पुराने मामले में अदालत में गैरहाजिर रहने पर यह वारंट जारी किया गया है।

बता दे कि सपना ने 10 मई को इस मामले में आत्मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ली थी। आठ जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त मंजूर हुई थी। सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी लेकिन सपना अदालत में मौजूद नहीं रहीं। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
इस मामले में केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार अदालत में सपना चौधरी की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई जबकि अन्य अभियुक्तों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई थी। बता दें कि एक मई 2019 को सपना चौधरी के खिलाफ विश्वास हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में 20 जनवरी 2019 को आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, रत्नाकर उपाध्याय और अमित पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

ये भी पढ़ें-पटना में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू; धरना-प्रदर्शन पर रोक, शिक्षक भर्ती पर हंगामे के बाद DM का फैसला
जानें पूरा मामला
13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं। प्रोग्राम न शुरू होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ये भी पढ़ें-यूपी में 15 आईपीएस के तबादले, अब्दुल हमीद को ANTS का डीआईजी बनाया गया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
