जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में नई सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मंत्री बनते ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है।
इसके बाद से बिहार की सियासत में घमासान मच गया है। बीजेपी उनका इस्तीफा चाहती है। गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही कार्तिकेय सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, उस दिन उन्हें किडनैपिंग के एक मामले में कोर्ट में पेश होना था मगर वो नहीं हुए।

अब इस पूरे मामले पर नीतीश कुमार का बयान भी सामने आया लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। पटना में बुधवार दोपहर एक कार्यक्रम से निकलने बाद जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्हें कार्तिकेय सिंह को लेकर सवाल पूछा गया। हालांकि उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि उन्हें इस केस की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं दानापुर कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। अदालत का ये आदेश 12 अगस्त का है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
