लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लखनऊ के साइकिलिस्ट व अन्य प्रबुद्धजन 14 अगस्त को साइकिल पर तिरंगा लेकर निकलेंगे।
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन (एलसीए) व पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में होने वाले इस साइकिल तिरंगा यात्रा के बारे में एलसीए अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत सुबह 6:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगी। इसको लेकर साइकिलिस्टों के साथ सभी वर्गो के लोगों में उत्साह व्याप्त है।

आयोजन सचिव आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि इस साइकिल तिरंगा यात्रा को लेकर अब तक 250 लोग अपना पंजीकरण करा चुके है। इसमें साइकिलिस्टों के अलावा अन्य लोग भी शामिल है। उन्होंने बताया कि साइकिल तिरंगा यात्रा को 14 अगस्त को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 6:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्षता उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री धीरेंद्र सचान (आईएएस) करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को डेकाथलॉन की ओर से बतौर मुख्य प्रायोजक गिफ्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा वाटर कंपनी एचटू ओ माई लाइफ भी मुख्य प्रायोजक में शामिल है। दूसरी ओर दौड़ के सुचारू आयोजन के लिए लखनऊ में अलीगंज पुरनिया स्थित वाघा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल बतौर मेडिकल पार्टनर इस प्रतिष्ठित आयोजन से जुड़ा है।
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने बताया कि साइकिल तिरंगा यात्रा की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगी। यहां से प्रतिभागी साइकिल चलाते हुए मेफेयर चौराहा, साहू सिनेमा होते हुए अटल चौराहा पहुचेंगे। उसके बाद वहां से यूटर्न लेते हुए उसी रास्ते से वापस केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहुंचकर साइकिल तिरंगा यात्रा का समापन होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
