जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नोएडा की पॉश ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता का मामला अब ज्यादा जोर पकडऩे लगा है। इस पूरे मामले में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में घमासान देखने को मिल रहा है जबकि आरोपी श्रीकांत त्यागी अब तक पकड़ा नहीं गया है।
ऐसे में यूपी पुलिस पर पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर रविवार को स्थिति तब और खराब हो गई जब शाम करीब 8 बजे सोसाइटी के अंदर दर्जनभर से ज्यादा उपद्रवी घुस आए. उन्होंने जमकर बवाल काटा।
बात है सच्ची और झूठी शर्मिंदगी… ऐसे भाजपाई अमृत महोत्सव अब किस मुँह से मनाएंगे! pic.twitter.com/AGRRY8mWrT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2022
वही मौके पर स्थानीय सांसद महेश शर्मा भी मौजूद थे लेकिन आरोपी की अब गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्हें खुद इस बात की शर्मिंदगी है। एक शख्स ने उनको फोन मिलाकर इस बात की तो उन्होंने कहा कि हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जिसमें वो किसी से फोन पर ये कहा रहे हैं कि पता करिए कि 15 लडक़े कैसे इस सोसायटी में आए। इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। ये घटना तक की है जब स्थानीय सांसद महेश शर्मा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तभी किसी का फोन आ गया तो उन्होंने उससे कहा कि हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है। उधर अखिलेश यादव ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बात है सच्ची और झूठी शर्मिंदगी ऐसे भाजपाई अमृत महोत्सव अब किस मुँह से मनाएंगे!
वही मौके पर पहुंची ने पुलिस ने 6-7 लडक़ों को हिरासत में लिया है, जो श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी लडक़ों से पूछताछ कर रही है।
कुल मिलाकर इस मामले में अब तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है । इस वजह से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है जबकि पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
