मैन ऑफ द मैच सनी मेहरोत्रा (नाबाद 92) की शानदार आतिशी पारी की सहायता से एनडीबीजी ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में अश्तर लायंस को सात विकेट से पराजित किया।
पार्थ क्रिकेट मैदान पर अश्तर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर बनाया। टीम से मो.शरीफ (42), आसिफ हुसैन (38) व सलमान रिजवी (26) ही टिक कर खेल सके। एनडीबीजी से मनीष मिश्रा व आजाद सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। मनदीप सिंह को एक विकेट मिला।

जवाब में एनडीबीजी क्लब ने 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सनी मेहरोत्रा ने 58 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से नाबाद 92 रन की आतिशी पारी खेली। अखिलेश यादव ने 24 व मो.जावेद ने 12 रन का योगदान किया। अश्तर लायंस से एस.सत्यभान, मो.सलमान व यासीन को एक-एक विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
