लखनऊ। मैन आफ द मैच अरुण शर्मा (56 रन) के शानदार अर्धशतक के बाद (तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से सीआईडी क्रिकेट क्लब ने तृतीय बी बी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अश्तर लायंस क्लब को 17 रन से हराया। पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर अश्तर लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
तृतीय बी बी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
सीआईडी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 4 रन पर उनके 4 बल्लेबाज आउट हो गए। हालंकि इसके बाद उतरे अरुण शर्मा ने 38 गेंदों में 5 चौके वा 2 छक्के से 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को संभाला।
उनका साथ देते हुए जीशान शफीक ने 41 वा रुद्र प्रताप सिंह ने 19 रन का योगदान किया। अश्तर लायंस से सत्यभान सिंह ने 3 व अली रिजवी ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अश्तर लायंस निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सका।
आसिफ हुसैन (53 रन, 36 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के बाद करुणेश उपाध्याय ने 44 गेंदों में 43 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीआईडी क्रिकेट क्लब से अरुण शर्मा व शाहिद ने 3-3 विकेट हासिल किया। अरुण शर्मा को उनके शानदार खेल के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार धीरज अग्रवाल ने देकर सम्मानित किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
