उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15वीं राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2022 में सभी वरी खिलाड़ी जीते आज स्थानीय शिवानी स्कूल के हॉल में राज्य शतरंज चैंपियनशिप 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका तथा 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका की चयन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई.
![]()
जिसमें सभी वरीय खिलाड़ीयों ने अपने-अपने वर्गों में विजय प्राप्त की और अधिकतम 2 अंक अर्जित करते हुए तीसरे चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में दो चक्रों की समाप्ति पर अंडर 19 बालक वर्ग में गौतम बुध नगर के अजय संतोष और हर्षित सिंह कानपुर के श्रेष्ठ यादव और अनुपम दत्ता मेरठ के गोपाल कृष्ण व उज्जवल चौहान आगरा के पार्थ भटनागर तथा लखनऊ के पृथ्वी सिंह अपने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में मैनपुरी की स्वाती पाल कानपुर की तान्या वर्मा तथा वाराणसी के संभवी श्रीवास्तव 2-2 अंकों के साथ संयुक बढ़त पर है.
![]()
अंडर 7 बालक वर्ग में गर्वित जैन, प्रत्यूष, मो० हैदर, मो० इस्माइल तथा प्रयम चौहान अपने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है जबकि बालिका वर्ग में गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव 2 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रही हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
