जुबिली स्पेशल डेस्क
शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई के बीच उद्वव ठाकरे को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले तो उनकी सरकार चली गई और कई लोगों ने उनका साथ छोडऩा शुरू कर दिया है।
अब एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। देश के एक जाने माने न्यूज चैनल ने अपने सूत्र के हवाले से बताया कि शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे का साथ दे सकते हैं।
अगर ऐसा होता है कि ये उद्वव ठाकरे के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। पिछले दिनों ने एकनाथ शिंदे ने बड़ा उलटफेर करते हुए शिवसेना के कुल 55 में से 39 विधायक अपने साथ लेकर चले गए और बीजेपी की मदद से नई सरकार बना डाली।

यह भी पढ़ें : महिला अधिकारियों के हाथ में है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गृह जनपद की कमान
यह भी पढ़ें : शिंदे सरकार ने छुआ बहुमत का आंकड़ा,सरकार के पक्ष में पड़े 164 वोट
मंगलवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उन विधायकों और मंत्रियों को अपना साथ छोड़ते देखना बेहद तकलीफदेह है, जिन्होंने शिवसैनिकों की वजह से जीत दर्ज की और सब कुछ हासिल किया।
कुल मिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अभी और झटका लग सकता है। महाराष्ट्र विधान सभा में हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे के गुट ने बड़ी जीत हासिल कर ली है।
शिंदे खेमे में जा सकते हैं ये सांसद
- श्रिकांत शिंदे ( कल्याण )
- राजन विचारे ( ठाणे )
- राहुल शेवाले ( दक्षिण मध्य मुंबई )
- भावना गवली ( यवतमाल )
- हेमंत गोडसे ( नाशिक )
- कृपल तुमने ( रामकेट )
- हेमंत पाटिल ( हिंगोली )
- प्रतापराव जाधव ( बुलढाना )
- सदशिव लोखंडे ( शिर्डी )
- राजेंद्र गावित ( पालघर )
- श्रिरंग बारने ( मावल )
उद्धव ठाकरे के साथ सांसद
- विनायक राउत ( रतनागिरी )
- अरविंद सावंत ( दक्षिण मुंबई )
- गजानन किरतिकर ( उत्तर पशिम मुंबई )
- धैरशिल माने ( हातकलगले )
- संजय मंडलीक ( कोल्हापुर )
- कला बेन डेलकर ( दादरा नगर हवेली )
- संजय बंदू जाधव ( परभनी )
- ओम्राजे निम्बलकर ( धाराशिव )
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
