जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में जीत हासिल करने वाले 243 में से 40 विधायकों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल 243 में से 40 ऐसे है जिन्होंने अपनी संपत्ति का गलत जानकारी दी है। इतना ही नहीं अपने हलफनामे में गलत ब्योरा दिया है।
कई ऐसे लोग है जिन्होंने बतायी गई संपत्ति से 20 करोड़ अधिक, तो कुछ की 10 करोड़ अधिक मिली है। इसमें सभी जदयू, भाजपा, राजद, हम, कांग्रेस समेत अन्य सभी पार्टियों के विधायक शामिल है।
बड़े नामों की बात की जाये तो बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का नाम भी शामिल है। वहीं कुछ ऐसे है जो नीतीश सरकार में अब मंत्री भी है।

इन लोगों की हकीकत तब सामने आई जब आयकर विभाग की जांच हुई। आयकर विभाग ने इन लोगों की संपत्ति की जांच की और अब अपनी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है।
इसमें संपत्ति की गलत जानकारी देने वाले 40 विधायकों का नाम शामिल है। वहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि जो चुनाव हारे थे उनकी संपति में भी ज्यादा गड़बड़ी मिली है।
अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इनको लेकर अगला कदम क्या उठाता है लेकिन कहा जा रहा है कि आयोग से आदेश मिलने पर अगले चरण की कार्रवाई हो सकती है।
कहा जा रहा है कि इस मामले में वास्तविक संपत्ति को छिपाकर या कम दिखाकर आईटीआर के आरोप में इन लोगों पर बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है।
इतना ही नहीं कानूनी कार्रवाई हो सकती है। संपत्ति का गलत ब्योरा देने वालों में कई बाहुबली के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह के पास हलफनामा में जिक्र की गयी संपत्ति की जांच में करीब 20 करोड़ रुपये अधिक बतायी जा रही है। कुल मिलाकर आने वाले टाइम में ऐसे नेताओं की मुश्किल बढऩा तय माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
