जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्नान करते हुए पत्नी से रोमांस करना युवक के लिए काफी भर पड़ गया है। दरअसल यहां पर लोगों ने उसकी कसके धुनाई की है।
स्थानीय मीडिया की माने तो अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्नान करते समय पति और पत्नी दोनों इसे स्वीमिंग पूल समझ बैठे थे और फिर एक दूसरे की बाहों में खो गए और एक दूसरे को चूमने लगे। इतना ही नहीं दुनिया जहां से बेखबर इस प्रेमी जोड़े को होश ही नहीं रहा कि वो कहां खड़े हैं। वो जिस जगह खड़े वो एक बड़ा आस्था का केंद्र।
उनकी इस हरकत पर आसपास के लोगों को गुस्सा आ गया है और जिस पवित्र सरयू नदी में स्नान कर लोगों के भीतर भक्ति भाव उमड़ते है वहां पति-पत्नी उस जगह पर इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
राम के नाम पर डूबकी लगायी जाती है वहां पर ये शख्स अपनी भीगी हुई पत्नी को बाहों में लेकर उसे चूम रहा था। इस तहर का नाजारा देखकर आसपास के लोगों से रहा नहीं गया है और वहां पर उसकी जमकर धुनाई कर दी है।
https://twitter.com/ashoswai/status/1539685219011280897
स्थानीय मीडिया की माने तो लोगों ने इसे देखकर पहले लोगों ने इग्नोर किया लेकिन जब लोगों से रहा नहीं गया तो एक शख्स ने इसका विरोध किया और फिर उसकी पति बनियान पकडक़र उसे नदी से बाहर खींच लिया और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सबने मिलकर इस शख्स को सबक सिखाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये पति और पत्नी यहां पर रोमांस में खो गए है और एक दूसरे को चूमने लगे और फिर क्या था लोगों ने इसकी जमकर खबर ली। कुल मिलाकर युवक की इस हरकत से आसपास के लोग काफी खफा है और उसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। गनीमत ये रही कि उसकी पत्नी के साथ किसी ने मारपीट नहीं की। बाद में विवाद बढ़ता देख मामला संत समाज के बीच भी गया। संत समाज ने भी इस घटना पर घोर आपत्ति जताई।