जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिछले महीने जब बंगाल गए थे तो उन्होंने कहा था कि कोरोना खत्म होते ही नागरिकता कानून लागू कर दिया जायेगा। उनके इस बयान के बाद कयास यही लगाया गया कि सरकार जल्द ही इसको लेकर फैसला लेगी।

वहीं नागरिकता कानून को लेकर गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि उनकी सरकार विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम यानी सीएए को प्रदेश में लागू नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : टारगेट किलिंग के मामलों से दहशत में कश्मीरी पंडित, बोले-घाटी छोड़ने का…
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे आप विधायक का हुआ जमकर विरोध, बैरंग लौटे
यह भी पढ़ें : भगवंत मान सरकार ने HC में कहा 420 VIP की सुरक्षा को फिर करेगी बहाल
सीएम विजयन ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह के अवसर पर कहा, “नागरिकता संशोधन कानून पर हमारी सरकार का रूख एक दम साफ है और यह ऐसा ही रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा, ” हमारा देश संविधान में वर्णित धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर काम करता है लेकिन कुछ समय से देश में धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह से एक खास वर्ग के लोग बहुत अधिक परेशान हैं।”
सीएम ने कहा, कुछ दिनों पहले एक घटना में लोगों का एक समूह, धर्म के आधार पर लोगों की नागरिकता का निर्धारण कर रहा था लेकिन हमारी सरकार ने इस घटना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ”
मुख्यमंत्री पिनराई ने यह भी कहा, ” देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए कई सर्वे किए जा रहे हैं, लेकिन केरल में समाज के सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने के लिए सर्वे किया गया है। इस सर्वे के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी। ”
यह भी पढ़ें : कश्मीर में 48 घंटे में दूसरी वारदात, आतंकियों ने की बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या
यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल
यह भी पढ़ें : नव संकल्प बीच में ही छोड़ इस वजह से प्रियंका गांधी लौटी दिल्ली
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
