जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रिश्तों में दरार देखने को मिली है। शिवपाल यादव एक बार फिर अपने भतीते से नाराज चल रहे हैं और कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।
इससे पहले उनके बीजेपी जाने की खबरे भी जोर पकड़ रही थी लेकिन अभी तक शिवपाल यादव बीजेपी में नहीं गए है लेकिन अखिलेश यादव के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है।

यूपी विधान सभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने की वजह से दोनों के रिशतों में फिर से खटास देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तक अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव पर अपनी चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने अपने चाचा को लेकर बड़ा बयान दिया है और इस बार उनके सुर भी काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं।
शिवपाल को भाजपा से मिला हुआ बता चुके अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने चाचा को एक सलाह दी है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनके चाचा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अपने दल को मजबूत करना चाहिए। हालांकि अखिलेश यादव का ये बयान उस समय आया जब शिवपाल यादव कोई बड़ा एलान शुक्रवार करने की तैयारी में है।
झांसी में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, ”उनका दल है। वह उस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें केवल सिंबल दिया और जब कोई सिंबल देता है तो सदस्य बनाना पड़ता है।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
