जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कहते हैं कि इंसान दौलत की हवस में कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं दौलत की आस में वो अपने पूरे परिवार को दांव लगा सकता है।
दौलत की चाहत में जब इंसान अंधा हो जाता है तो वो इंसानी रिश्तों का खून करने से भी नहीं चूकता है। इसी तरह का मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में देखने को मिला जब एक युवक पर कथित तौर पर अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है।
इस पूरे मामले में पति की भूमिका काफी खराब रही है और पत्नी के अनुसार पति ने अतिरिक्त दहेज के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाया है और उसे वायरल करने की धमकी दे डाली है।
मामला आगे काफी बढ़ गया जब में पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कहा है कि मेरठ निवासी व्यक्ति ने करीब सात साल पहले अपनी बेटी की शादी जोनचाना गांव में रहने वाले मुकुट शर्मा से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था।

हालांकि बेटी का पति और उसके ससुराल के लोग और दहेज की मांग करने लगे और उसपर दबाव बनाने लगे हैं। हालांकि पत्नी की तरफ से कोई अतिरिक्त दहेज नहीं मिला तो एक दिन पति ने सारी हदे पार करते हुए पत्नी को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना डाला।
इतना ही नहीं वीडियो को बनाने के बाद जब पत्नी होश में आई तो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दहेज के लिए दबाव बनाने लगा। इसके बाद पत्नी और पति में खूब झगड़ा हुआ है और आखिरकार पत्नी के साथ मारपीट करके उसको घर से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद पत्नी अपने घर लौटी और मायके पहुंंते ही अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी घरवालों को दी है और फिर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी देकर शिकायत की गई है। पुलिस ने पति मुकुट शर्मा समेत ससुराल पक्ष के कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
