- आईएएस प्रशांत शर्मा बने आजीवन अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जापानी मार्शल आर्ट कराटे को नए आयाम देने के लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आईएएस कुणाल सिल्कू को चेयरमैन व आईएएस प्रशांत शर्मा को आजीवन अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार कार्यकारिणी से विचार-विमर्श के बाद इस बारे में फैसला लिया गया है।एसोसिएशन के चेयरमैन बनाए गए कुणाल सिल्कू (आईएएस) वर्तमान में यूपी डेरी कॉरपोरेशन (यूपीडीसी) में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात है। वह पूर्व में सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी भी रह चुके है।

एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष बनाए गए प्रशांत शर्मा (आईएएस) वर्तमान में उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव है। वह पूर्व में अमेठी के जिलाधिकारी भी रहे है। इस नियुक्ति के बाद कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने श्री कुणाल सिल्कू व श्री प्रशांत शर्मा को बधाई दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
