लखनऊ। पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के के क्वार्टर फाइनल मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी को 36 रन से पराजित किया।
एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर पार्थ क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 94 रन ही बना सका। धनंजय कुमार (23) के बाद पवन कुमार (20) एवं अंशुमान सिंह व अतुल कुमार (13-13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
संदीप क्रिकेट अकादमी से मोहित विश्वकर्मा ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जवाब में संदीप क्रिकेट अकादमी की टीम 19.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गयी।
शीर्ष तीन बल्लेबाजों के 11 रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद सलमान अली (19) व यश यादव (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पार्थ अकादमी से मैन ऑफ द मैच पौरुष मिश्रा ने 7.1 ओवर में एक मेडन के साथ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अतुल कुमार को तीन विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
