जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल हाल के दिनों में शरद पवार कई नेताओं से मिलते रहते है ।
अब शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर एक बार कयास लगने लगे है । इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल राजनीतिक मुद्दों को लेकर हुई है। हालांकि इस बैठक में क्या बात हुई इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लगभग 20 मिटन तक बातचीत हुई है । एनसीपी चीफ संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में उनसे मिलने गए थे।

यह भी पढ़ें : असम : 5 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी को भीड़ ने जिंदा जलाया
यह भी पढ़ें : ममता ने बताया कि किस सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा
यह भी पढ़ें : Video : मेला देखने गईं लड़कियों के साथ हो गया ये कांड, युवकों ने मिलकर…
मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई के बारे मैंने प्रधानमंत्री से बात की। अगर केंद्रीय एजेंसी इस तरह के कदम उठाती है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे सरकार के खिलाफ बोलते हैं इसीलिए उनपर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पत्रकारों ने जब शरद पवार के भतीजे अजीत पवार से इस पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। अजीत पवार ने कहा, देश के प्रधानमंत्री और किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर आपस में बात करते हैं तो यह विकास के मुद्दों पर हो सकती है।
कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिनके बारे में संसद के सत्र के दौरान ही बात होती है।बीते कुछ दिनों से ईडी ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत और एनसीपी के कई नेताओं पर कार्रवाई की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
