जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर आईपीएल की शानदार वापसी हुई है। कोरोना की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन देश के बाहर आयोजित किया गया था लेकिन अब एक बार फिर 26 मार्च आईपीएल के नये सीजन का आगाज हो गया है।
26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 15वें सीजऩ का उद्घाटन मुक़ाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबको चौंकाते हुए पिछले चैम्पियन को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया।
इसके बाद अगले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की जबकि जाब किंग्स ने अपने आक्रामक बल्लेबाजों की आतिशी प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 205 रन के विशाल स्कोर को रविवार रात छह गेंद शेष रहते पार कर लिया। पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत कर ली।
WHAT A CATCH! 😲
TIM SEIFERT, TAKE A BOW! 🙌#IPL2022 #YehHaiNayiDilli #DCvMI #DCvsMI pic.twitter.com/g9PPLHE7gC
— Cricket Spectacle 🏏 (@CricketSpectac1) March 27, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पोलार्ड ने ताकतवर शॉट मारा था लेकिन टिम साइफर्ट ने हवा में उड़ते हुए कैच को लपक लिया है। ये कैच बड़ा शानदार था।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। इस दौरान मुंबई की पारी के 16वें ओवर ये शानदार कैच देखने को मिला।16वें ओवर गेंद कुलदीप यादव के हाथ में थी।
इस ओवर की 5वीं गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने मिडविकेट की दिशा में एक तेज शाट मारा लगा कि गेंद सीधे बाउंड्री पर जाकर ही रुकेगी लेकिन टिम साइफर्ट ने इस गेंद को हवा में उड़ते हुए लपक लिया और पोलार्ड को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। पोलार्ड ने केवल तीन रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 18 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। दिल्ली की टीम से कुलदीप आज एक अलग रंग में दिखे और उन्होंने कई अहम विकेट लिए।