जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को फिर कहा कि वह बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा का चुनाव भी वह समाजवादी पार्टी के साथ ही लड़ेंगे. राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है.
रविवार को मीडिया से मुखातिब ओमप्रकाश राजभर ने ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया है कि वह फिर से बीजेपी के साथ जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ओमप्रकाश राजभर की अमित शाह के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद यह सन्देश तेज़ी से फैला था कि राजभर फिर से बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि न मैं दिल्ली गया और न किसी से मुलाक़ात की.

पार्टी के महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर काफी पुरानी है. बीजेपी के साथ दोबारा जाने का सवाल ही नहीं उठता. हम समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव भी साथ ही मिलकर लड़ेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने 2017 का चुनाव बीजेपी से गठबंधन कर लड़ा था और चार सीटें जीती थीं. योगी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी बने थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही वह गठबंधन से अलग हो गए थे. 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया और छह सीटें जीतीं. छह सीटें जीतकर राजभर काफी उत्साहित हैं और अब लोकसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी के साथ में लड़ने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म में मिली कोर्ट से सज़ा, खुद को बेगुनाह बताकर कैदी ने कर लिया सुसाइड
यह भी पढ़ें : भारत में 1500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है आस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें : यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे
यह भी पढ़ें : पंजाब का हर मंत्री पूरा करे अपना लक्ष्य वर्ना वापस घर लौटना होगा
यह भी पढ़ें : 1200 करोड़ की खाद डकार गए अधिकारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
