जुबिली न्यूज डेस्क
इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अगले महीने 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। नफ्ताली पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं।
इसराइल सरकार ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है कि बेनेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर भारत आ रहे हैं।

बेनेट बीते साल अक्टूबर में ग्लासगो में पर्यावरण बदलावों को लेकर हुए सम्मेलन कॉप26 से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे। इसी दौरान मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें :कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?
बेनेट का ये दौरान भारत और इसराइल के बीच संबंधों की तीसवीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है।
बेनेट की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।
इस दौरे पर इसराइली प्रधानमंत्री बेनेट पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा पीएम बेनेट भारत में रहने वाले यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा
इस यात्रा को लेकर पीएम बेनेट ने जारी बयान में कहा, “मुझे अपने दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर भारत की पहली आधिकारिक यात्रा करने में बहुत खुशी हो रही है। मोदी ने भारत और इसराइल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया है और इसका ऐतिहासिक महत्व है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
