जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने लखनऊ में पहला मैच जीत लिया है। इसके बाद दूसरे मैच में कल आलराउंडर रवींद्र जडेजा (नाबाद 45) और संजू सैमसन (39) की तूफानी पारियों से भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में शनिवार को 17 गेंद शेष रहते सात विकेट से पराजित लगातार 11वीं रिकॉर्ड टी-20 जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
इस मैच में पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके और केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए थ। ईशान को लाहिरु कुमारा ने कप्तान दसुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि इस दौरान लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के सिर पर जा लगी। गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे और फिर से बल्लेबाजी करनी शुरू की और 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने।
https://twitter.com/rishobpuant/status/1497599164271644672?s=20&t=IXejEK6hugslJ4BO9I7oxw
भले ही तेज बाउंसर ईशान किशन के सिर पर लगी हो और वो बल्लेबाजी करते रहे हो लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि उनकी चोट इतनी ज्यादा खतरानाक थी कि उनको बाद में अस्पताल लेजाया गया है और फौरन सीटी स्कैन कराया गया है। हालांकि अभी उनको कोई खास समस्या नहीं लेकिन किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता है। इस वजह से उनको अस्पताल लाया गया है।

दूसरी ओर श्रीलंका की बात की जाये तो दिनेश चांडीमल को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल लाया गया क्योंकि वो फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
कुल मिलाकर इस मुकाबले में श्रीलंका और भारत दोनों की तरफ से शानदार खेल दिखाया गया है। सीरीज का आखिरी और तीसरा टी-20 मुकाबला आज शाम को खेला जायेगा। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में इशान किशन खेलते हैं या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
