लखनऊ। मैन ऑफ द मैच साद खान की धुआंधार बल्लेबाजी 53 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से बनाए गए शानदार 80 रनों की बदौलत तुफैल क्रिकेट क्लब ने बालाजी जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मराठा क्लब को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तुफैल क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए ।
साद खान ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 80 रनों का योगदान दिया जबकि सौरभ वर्मा ने 31 रन बनाए अनुज सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया ।
बालाजी की ओर से मोहम्मद शारिम ने 3 तथा सौरव यादव और कृतज्ञ सिंह ने दो-दो विकेट लिया जवाब में बालाजी मराठा क्लब 134 रन ही बना पाई कुलदीप ने 34 प्रभनूर सिंह ने 30 तथा ईतेश सिंह ने 14 रन बनाए तुफैल क्लब की ओर से अनुज सिंह ने 30 रन देकर तीन विकेट लिया ।
जबकि सुफियान और मोहम्मद हाशिम ने भी दो-दो विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की फाइनल मुकाबला तुफैल क्लब और बालाजी आर्य के बीच 13 फरवरी को खेला जाएगा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
