जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मुकाबला रविवार को अहमदाबाद ेके नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत का यह 1000वां वनडे मैच है। टीम इंडिया ने अब तक 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
भारत के लिए हुपक हुडा इस मैच से वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने शाई होप को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई है।
वही मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही, भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में लता दीदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं।

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11
ब्रैंडन किंग, शाइ होप (विकेटकीपर), एस. ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन एलेन ए. जोसेफ, किमार रोच, ए. हुसैन
बता दे कि देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कहा दिया है। 92 साल की आयु में उनका निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में सन्नाटा पसर गया है।
स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह आठ बजकर 12 मिनट में यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया।
उधर लता के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक का एलान किया है। लता के निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने लता जी के निधन पर बयान देते हुए कहा कि, “आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
