जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुब़ान और तेज होती जा रही है। आलम तो यह है कि राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।
उधर समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कैराना विधान सभा सीट का चुनाव अर्धसैनिक बलों को तैनात कर कराने की मांग की है। इसके लिए सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी लिखकर मांग की है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र लिखकर 8 कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथ) पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च करने की मांग की है।

उन्होंने अपने पत्र में कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 198, 199, 200, 201, 202, 203, 239, 240, 241, 242, 229, 230, 253, 332, 338, 339, 340, 341, 342, 343, 344, 335, 336, 347, 348, 353, 354, 355, 345, 346, 294, 295, अति संवेदनशील बताया है।
उन्होंने पिछले चुनाव का हवाले देते हुए अपने पत्र में आगे कहा है कि पिछले निर्वाचन में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने तथा मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त मतदेय स्थल में गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया है। सपा ने मांग की कि 08 कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील उपरोक्त मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाय।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
