जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार सुर्खियों में है। बता दे कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में साइकिल से किनारा करके बीजेपी का दामन थामने वाली अपर्णा यादव के सुर भी अब पूरी तरह से बदल गए है और सपा पर लगातार निशाना साध रही है।
अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया है कि BJP में जाने से पहले मुलायम ने क्या सलाह दी थी।
खुद अपर्णा यादव ने मीडिया में कहा था कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। हालाँकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की माने तो नेताजी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की थी। अब इस पूरे मामले पर अपर्णा ने खुलकर अपनी बात रखी है और बताया है कि मुलायम सिंह यादव ने क्या नसीहत दी थी।

अपर्णा यादव ने एक न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए में कहा, ”इंडियन फैमिली सिस्टम में जब लड़की की शादी हो जाती है, तो ससुर आपके पिता तुल्य होते हैं। उन्होंने (मुलायम) खुश रहो का आशीर्वाद दिया। मैं समय-समय पर नेताजी के सामने अपनी बात रखती हूं। उनकी बात सुनती हूं।”
अपर्णा ने आगे कहा, ”पिताजी (मुलायम) हम बहुओं को कभी भी किसी चीज के लिए रोकते नहीं हैं, वह यह नहीं कहते कि यह करो वह मत करो, रोकटोक नहीं करते।” क्या बीजेपी में जाने से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हां हुई थी।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, था ”सबसे पहले मैं बधाई दूंगा और शुभकमानाएं और साथ ही साथ ही हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां संविधान बचाएगी।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
