- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज , T20 का ऐलान
- Deepak Hooda और Ravi Bishnoi को मिला मौका
- कोहली भी खेलेंगे, बुमराह को आराम
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बुधवार को कर दिया गया है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कहा जा रहा है वो पूरी तरह से फिट और उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया है।
इसके बाद बीसीसीआई ने उनको कमान सौंप दी है। इस टीम में उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अरसे बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। अखिल भारतीय चयन समिति ने बुधवार रात वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया है।
दोनों देशों के बीच तीन वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह फरवरी से खेली जायेगी जबकि टी-20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से खेली जायेगी।
इस टीम में बुमराह को मौका नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय चयन समिति ने उनको आराम देने का फैसला किया है। वहीं वनडे टीम से यूपी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इसके आलावा मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला किया गया है। वहीं उभरते हुए स्पिनर रवि बिशनोई को दोनों टीम में जगह दी गई है जबकि जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, इस वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान
टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
