जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। पंजाब में वोटिंग से कुछ सप्ताह पहले प्रवर्तन निदेशालय एक्शन में आ गया है। दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे समेत कई खनन कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है।
जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में अवैध रेत खनन कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बड़ा एक्शन लेते हुए छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह हनी के यहां पर छापा पड़ा है।

इसके आलावा उसके 10 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। चुनाव से ठीक पहले इस तरह एक् शन पर सवाल उठ सकता है। हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सीएम चन्नी या फिर कांग्रेस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह छापेमारी की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
