- IND vs SA 3rd Test
- टीम इंडिया पहली पारी में 223 रनों पर ऑल आउट
- विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
जुबिली स्पेशल डेस्क
केपटाउन। कप्तान विराट कोहली की 79 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ तीसरे और निर्णायक क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को अंतिम सत्र में 223 रन पर ढेर हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने 22 ओवर में 73 रन पर चार विकेट चटकाये जबकि मार्को यानसन ने 18 ओवर में 55 रन पर तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 17 रन बना लिए है। पिछले मैच के हीरो और कप्तान डीन एल्गर मात्र तीन रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथो कैच आउट हुए।
इससे पूर्व भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपना 99वां टेस्ट खेल रहे विराट ने अपना 28वां अर्धशतक जड़ा लेकिन शतक से चूक गए है। उन्होंने 201 गेंदों पर 79 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
स्कोरबोर्ड भारत पहली पारी
लोकेश राहुल का वेरेने बो ओलिवियर 12
मयंक अग्रवाल का माक्ररम बो रबादा 15
चेतेश्वर पुजारा का वेरेने बो यानसन 43
विराट कोहली का वेरेने बो रबादा 79
अजिंक्या रहाणे का वेरेने बो रबादा 09
ऋषभ पंत का पीटरसन बो यानसन 27
रविचंद्रन अश्विन का वेरेने बो यानसन 02
शार्दुल ठाकुर का पीटरसन बो महाराज 12
जसप्रीत बुमराह का एल्गर बो रबादा 00
उमेश यादव अविजित 04
मोहम्मद शमी का बावुमा बो एनगिदी 06
अतिरिक्त: 13
कुल: 77.3 ओवर में 223
विकेट पतन: 1-31, 2-33, 3-95, 4-116, 5-167, 6-175, 7-205, 8-210, 9-211, 10-223
गेंदबाजी: कैगिसो रबादा 22-4-73-4
डुएने ओलिवियर 18-5-42-1
मार्को यानसन 18-6-55-3
लुंगी एनगिदी 14.3-7-33-1
केशव महराज 5-2-14-1

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी
डीन एल्गर का पुजारा बो बुमराह 03
एडन मारक्रम खेल रहे 08
केशव महाराज खेल रहे 06
अतिरिक्त : 00
कुल: आठ ओवर में एक विकेट पर 17 रन
विकेट पतन: 1-10
गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह 4-4-0-1
उमेश यादव 2-0-10-0
मोहम्मद शमी 2-0-7-0
क्या है दोनों देशों का रिकॉर्ड
- इससे पहले पिछली तीन टेस्ट श्रंखलाओं में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो में हराया था
- एक ड्रॉ हुई थी
- 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका 2-1 और 2013-14 में 1-0 से जीता था
- 2010-11 में खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बवूमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
