- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर सम्मानित
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।अरसे से एक अदद नौकरी के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने को बेकरार भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा की हसरत शुक्रवार को पूरी हो गयी जब भरी सभा में उन्हे योगी ने सम्मानित किया हालांकि सुरक्षा कारणो और प्रोटोकाल के कारण वह मुख्यमंत्री के सामने बरसों से दिल में दबी पीड़ा को मुंह तक लाने में असफल रहे।
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय के अटल आडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में योगी ने होनहार क्रिकेटर को राज्य पुरस्कार के तहत 25 हजार रूपये की नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र और दुशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया।
सोनभद्र के अनपरा निवासी लव वर्मा को पुरूष वर्ग से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया वहीं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सिद्धार्थनगर की रति मिश्रा को चुना गया। राज्य पुरस्कार में प्रदेश से 16 भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से 16 सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया।
इसमें लखनऊ के लव कुमार अवस्थी और शगुन सिंह को सम्मानित किया गया है। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कमलेश ने बताया कि समारोह में बदायूं के अजय कुमार, महराजगंज के नागेन्द्र कुमार, इटावा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की नीतू द्विवेदी, इरफाना तारीख और धीरज श्रीवास्तव गोरखपुर, डॉ. सी तुलसीदास और प्रो. मंगला कपूर वाराणसी, जीया राय आजमगढ़, सौरभ तिवारी डुमरियागंज और रति मिश्रा बांसी सिद्धार्थनगर को सम्मानित किया गया है।

वही किंग जॉर्ज शिक्षा विश्वविद्यालय के पीएमआर विभाग के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बनाए जाने वाले कृत्रिम अंग और उपकरण की वर्कशॉप (आरएएलसी) की प्रभारी शगुन सिंह को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
शगुन सिंह को यह पुरस्कार उनके द्वारा 22 वर्षों से अनेक संस्थानों में रहते हुए विकलांगों के लिए किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। वर्तमान में कार्यशाला प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही शगुन सिंह के पास प्रोस्थेटिक व अन्य उपकरण के निर्माण की विशेषज्ञता है।

शगुन इन उपकरणों में शोध करके उन्हें दिव्यांग की सहूलियत लायक बनाने के कार्य में भी लगी रहती हैं। शगुन सिंह केजीएमयू आने से पूर्व बेस अस्पताल लखनऊ, सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में सीनियर प्रोस्थेटिस्ट के पद पर तथा राष्ट्रीय अस्थि विकलांग संस्थान कोलकाता में प्रशिक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
इसके साथ-साथ दिव्यांगजन के हितार्थ कार्यरत संगठनों जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, हरिओम सेवा केंद्र, कबीर पीस मिशन, कल्याणं करोति, स्पार्क इंडिया के माध्यम से आयोजित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण कैंपों में आर्टिफिशियल कृत्रिम उपकरण की जांच, नाप, निर्माण निर्धारण में सहयोग देती हैं। शगुन सिंह ने अब तक लगभग 8000 दिव्यांगों को लाभान्वित करने में अपना सहयोग दिया है।
इसके अलावा सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित में किए जाने वाले विभागीय कार्यों में इनकी पूर्ण रूप से भागीदारी रहती है। शगुन सिंह को शोध, टीचिंग, ट्रेनिंग में रुचि है। इन्होंने कोरोना काल के दौरान विभाग आने वाले, ड्यूटी करने वाले दिव्यांगों को अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है ताकि उनको चलने-फिरने में कोई तकलीफ न हो। शगुन सिंह को बीती मार्च माह में आउटस्टैंडिंग वूमेन इन मेडिसिन एंड हेल्थ केयर की कैटेगरी में फिक्की फ्लो द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
