जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गायों को त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस की आपात हेल्पलाइन सेवा ‘डायल 112’ तर्ज पर अब ‘अभिनव एंबुलेंस’ सेवा शीघ्र शुरू करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश के डेयरी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि राज्यव्यापी स्तर पर इस सेवा को शुरू करने के लिए 515 एंबुलेंस तैयार कर ली गई हैं। प्रत्येक एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सा स्टाफ के दो सदस्य होंगे।
यह भी पढ़ें : कार्यकर्ताओं को BJP अध्यक्ष की सलाह, दलितों के साथ चाय पीएं, खाना खाएं और…
यह भी पढ़ें : इसलिए मायावती से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी
यह भी पढ़ें : T20 WC Final, Aus Vs Nz : ऑस्ट्रेलिया बना नया चैम्पियन
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर
मंत्री चौधरी ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा इसके लिए लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जाएगा। इस सेवा के लिए जो भी काल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस सेवा को अगले माह दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गाय के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा गाय के शत प्रतिशत गर्भाधान को सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक ‘एब्रियो ट्रांसप्लांट’ तकनीक को भी अमल लाये जाने की तैयारी है।

मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि बाराबंकी में इस तकनीक के सफल प्रयोग के बाद इस तकनीक को सभी जिलो में चालू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हिंदुत्व सिर्फ फर्जी इतिहास की फैक्ट्री
यह भी पढ़ें : मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला
यह भी पढ़ें : जेएनयू में फिर भड़की हिंसा, ABVP व AISA के बीच झड़प
उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत एक गाय के उन्नत सीमेन से तैयार भ्रूण को 8-10 गायों में रख दिया जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इससे गाय शतप्रतिशत गर्भवती होती है तथा इससे पैदा हुई बछिया कम से कम 20 किलो दूध देगी।
लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 92 प्रतिशत बछिया पैदा होंगी। इससे किसान को आवारा जानवरों की समस्या से निजात मिल सकेगी, क्योंकि कोई किसान अधिक दूध देने वाली बछिया को खुला नहीं छोड़ सकेगा।
मंत्री ने कहा कि पाइलट प्रोजेक्ट के रूप मे इस योजना को पहले मथुरा समेत आठ जिलों में शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में गायों की सर्वाधिक संख्या मथुरा में है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
