लखनऊ । अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी जुसफिका लिलियम लोबो ने रविवार को आयोजित सीसीबीडब्ल्यू (शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) ऑनलाइन यूथ इंट्रा-क्लब चैंपियनशिप सर्वाधिक सात अंक के साथ जीती।
इस चैंपियनशिप में माहिर अग्रवाल और मायरा अग्रवाल के 5.5-5.5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते माहिर दूसरे व मायरा तीसरे पायदान पर रहे। चैंपियनशिप में बेस्ट बिगिनर का पुरस्कार छह साल की अनिका गुप्ता और उनकी चार साल की बहन वेदा को सबसे कम उम्र की खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
जुसफिका ने मुख्यतः लंदन प्रणाली को व्हाइट के रूप में इस्तेमाल करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। हालांकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने 1.ई4 को व्हाइट के रूप में खेला लेकिन जुसफिका ने ब्लैक के साथ कारो कान डिफेंस पद्धति का सहारा लिया। हालांकि जुसफिका तब मुश्किल में पफंस गयी थी जब उसके लाइट-स्क्वायर बिशप को शान गर्ग ने पहले राउंड में ही रोक लिया था। शान काफी तेजी से खेल रहे थे लेकिन अपने किंगसाइड के प्यादों के साथ डीप नाइट मूव का सहारा लिया जो नाकाम रही। इसके बाद जुसफिका ने बाकी बचे सभी गेम में आसानी से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में एक समय आदि चंद्रा जुसफिका को कड़ी टक्कर दे रहे थे और उन्होंने शीर्ष वरीय अरिहंत अग्रवाल को भी मात दी। आदि आखिरी राउंड में माहिर से हारकर चौथे पायदान पर खिसक गए।
यूपी के पूर्व सीनियर शतरंज चौंपियन और सीसीबीडब्ल्यू के निदेशक डॉ जुनैद ने कहा कि हमारे बच्चे ओटीबी (ओवर-द-बोर्ड) टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। यूरोप में टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं और हमारा राज्य भी जल्द ही वायरस को मात देने को तैयार है।
हमारे खिलाड़ियों को कोरोना के चलते दो साल का रियल टाइम शतरंज का अनुभव नहीं मिल सका है। हालांकि हम नियमित रूप से ऑनलाइन कोचिंग दे रहे है और हमारे खिलाड़ी टूर्नामेंट शोटाइम के लिए तैयार हैं। डॉ अहमद ग्यारह देशों में शतरंज खेल चुके है और उन्होंने हाल ही में भगवद गीता पर आधारित एक अद्वितीय भारतीय शतरंज की किताब के लेखन मेें भी सहयोग किया है।
- अंतिम परिणामः-
- जुसफिका लिलियम लोबो 7 अंक,
- माहिर अग्रवाल, मायरा अग्रवाल 5.5 अंक,
- आदि चंद्रा 5 अंक, शान गर्ग, अरिहंत अग्रवाल, हर्षिका कौर गुजराल, काव्या बजाज 3 अंक।
- बेस्ट बिगिनर: अनिका गुप्ता,
- सबसे कम उम्र की खिलाड़ी: चार वर्षीय वेदा गुप्ता