लखनऊ। देव, अंश पाण्डेय, जय तिवारी, रिया राय सहित लखनऊ के दस खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय माउण्टेन बाइक चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक सा हैं ।इकिलिंग टीम में कर लिया गया
गत तीन अक्टूबर को उन्नाव के ट्रांसगंगा सिटी में आयोजित प्रदेशीय चयन ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर चयनित 17 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम में लखनऊ के अंश पाण्डेय, जय तिवारी, रिया राय, रेहान अहमद, वर्तिका जायसवाल, रत्नेश सिंह, अमृतांश, अनय पार्थ वर्मा, प्रियांशु यादव व देव मिश्रा शामिल किये गए है।
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि यूपी की चयनित टीम पूना (महाराष्ट्र) में 28 से 31 अक्टूबर तक होने वाली 18वीं राष्ट्रीय माउण्टेन बाइक चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि चयनितों के पास 2021 का राइडर लाइसेंस होना अनिवार्य है और उनका रैंडम तरीके से नाडा के द्वारा डोप टेस्ट भी होगा। इसके साथ वैक्सीनेशन का फाइनल सर्टिफिकेट या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य होगा।
टीम में चयनित लखनऊ के खिलाड़ी
पुरुष:-जय तिवारी व रेहान अहमद, महिला वर्ग:-रिया राय व वर्तिका जायसवाल, पुरुष (अंडर-23):-रत्नेश सिंह, पुरुष जूनियर (17-18 वर्ष):-अंश पाण्डेय, अमृतांश व अनय पार्थ वर्मा, यूथ बालकः- प्रियांशु यादव, देव मिश्रा