जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की नाबाद 88 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रन से पराजित कर आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई इस जीत के साथ अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने से दो जीत दूर रह गए हैं।
चेन्नई ने पॉवरप्ले की लडख़ड़ाहट के बावजूद दूसरे चरण के पहले मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाने में कामयाब रही है। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 136 रन ही बना सकी।

इस तरह से चेन्नई ने यह मुकाबला 20 रन से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में गायकवाड जिन्होंने मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन में नौ चौके और चार छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
इस मैच के दौरान कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर गुस्सा आया है। दरअसल मुंबई इंडियंस जब बल्लेबाजी कर रही थी तब उनको गुस्सा आया जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ड्वेन ब्रावो की गलती की वजह से कैच नहीं ले सके और उस वजह से काफी गुस्से में नजर आये।
मुंबई की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले सौरभ तिवारी को इस गलती की वजह से जीवनदान भी मिल गया है। धोनी इतने ज्यादा गुस्से में थे ब्रावो अपने कप्तान से नजरें तक नहीं मिला पा रहे थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।
आखिर हुआ क्या था
पूरी घटना मुम्बई की पारी के 18वें ओवर की थी। मुम्बई का उस समय स्कोर छह विकेट पर 115 रन था तब दीपक चाहर की चौथी गेंद पर तिवारी ने स्कूप करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने थोड़ी हाइट पकड़ ली और 30 यार्ड सर्कल में ही रह गई।
ये गेंद ड्वेन ब्रावो और धोनी दोनों के करीब थी और दोनों कैच करने के लिए दौड़ पड़े लेकिन इस दौरान माही से कैच छूट गया और वो बेहद गुस्से में आ गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
