- स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा
- पढ़ने आने वाले छात्रों सहित विद्यालय कर्मचारी, प्रबंधन और शिक्षक मास्क का उपयोग करेंगे
- स्कूल हफ्ते में 5 दिन चलेंगे
- शनिवार रविवार को विशेष सैनिटाइजेशन का कार्य होगा

जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बेहद कम हो गए है। ऐसे में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का फैसला सरकार ने पहले कर लिया था।
1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से यानी बुधवार से खोले जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि राज्य में 01 सितम्बर, 2021 से कक्षा 01 से 05 तक के विद्यालय खुलेंगे। इसके दृष्टिगत सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक दिन किया।
उधर फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार का कहर लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 15 दिनों से इससे 40 ज्यादा लोगों की जिंदगी खत्म हो चुकी है। इस वजह से कक्षा 1 से आठवीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों का एक सप्ताह के लिए अवकाश घोषित करने का वहां के डीएम चंद्रविजय ने फैसला लिया है।
बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त 2021 से यूपी के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का बड़ा कदम उठाया था जबकि 24 अगस्त से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल भी खोले जा चुके हैं।

सरकार के मुताबिक क्लासेस 2 शिफ्ट में चलाने का बड़ा फैसला किया गया है। 1 शिफ्ट 3 घंटे की होगी। इस दौरान कक्षा में केवल 50 प्रतिशत बच्चों की बैठाया जायेगा जबकि दूसरी शिफ्ट में बाकी 50 प्रतिशत बच्चे पढ़ सकें गे।
इसके साथ ही पहली पाली सुबह आठ बजे से दोपहर 12 तक की होगी जबकि दूसरी पाली 12:30 बजे से 16: 30 बजे तक होंगे। पेरेंट्स के परमिशन लेटर के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकते हैं।
इसके आलावा सरकार ने यह भी तय किया है कि असेंबली को क्लासरूम में होगी जबकि क्लास में लंच करना होगा। हालांकि ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी जिन बच्चों को पेरेंट्स स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं वो पहले की तरह ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
