जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी में खिंचातान खूब देखने को मिल रही है। कांग्रेस की तरह बीजेपी में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं।
कर्नाटक में सीएम का चेहरा बदल दिया गया है। अब जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।
जानकारी मिल रही है कि बीजेपी मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है। दरअसल लगातार दो दिन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात करना इसी तहर का संकेत भी दे डाला है।
यह भी पढ़ें :नहीं थम रहा सीमा विवाद, अब असम के CM समेत 7 अफसरों पर हुआ केस
यह भी पढ़ें : सावधान! हर तीन में से एक की जान तक ले सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन
यह भी पढ़ें : सचिन के इस कदम से बढ़ी गहलोत और कांग्रेस की मुश्किलें

इसके साथ ही शिवराज सिंह दूसरी बार दिल्ली पहुंचकर यहां पर बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है। इससे पूर्व कल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की है।
प्रह्लाद पटेल ने अमित शाह के अलावा उमा भारती से भी मुलाकात की थी। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है। पार्टी मध्य प्रदेश को लेकर मंथन चल रहा है।
माना जा रहा है कि बीजेपी कुछ नये चेहरों पर दाव लगा सकती है। हालांकि यह कहना अभी जल्दीबाजी होगा कि कर्र्नाट्रक की तरह यहां भी सीएम का चेहरा बदला जायेगा या फिर मामूली फेरबदल देखने को मिलेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
