जुबिली न्यूज डेस्क
टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है। फिलहाल आज भारत का दूसरा पदक हुआ पक्का। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतते ही लवलीना ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने इसी ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया था।
यह भी पढ़ें : स्वावलंबी बनाने के लिए इन महिलाओं को योगी सरकार देगी 89 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : ओलंपिकः क्यों उठ रहे हैं मैरीकॉम की हार पर सवाल
यह भी पढ़ें : भारत की दो टूक POK को खाली करे पाकिस्तान
वैसे आज के दिन की शुरुआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही। भारत को तीरंदाजी में जहां जीत मिली तो वहीं शूटिंग में फिर से हार का सामना करना पड़ा।
तीरंदाज दीपिका कुमारी ने प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीतकर अंतिम-8 में जगह बना ली है। निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। मनु भाकर टोक्यो से खाली हाथ लौटेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
