जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दोबारा जिंदा होने की कोशिशों में जुटीह हुई। इतना ही नहीं अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए यूपी में लगातार मेहनत कर रही है।
आलम तो यह है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी में सक्रिय है और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अगले साल होने विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है।
उधर कांग्रेस से जुड़े लोगों कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस में नई जान फूंक सकते हैं।

जानकारी मिल रही है कि रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी और कहा जा रहा है कि बघेल की उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में अहम जिम्मेदारी को निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है।
दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बार फिर बैठक कर विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लम्बी चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
इस दौरान उन्होंने उप्र कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक ग्रुप की बैठक में महंगाई, कोरोना, पंचायत चुनावों, संगठन प्रशिक्षण शिविरों पर चर्चा की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
प्रियंका ने आगे कहा कि छुट्टा जानवर से किसान बेहाल, किसानों की लागत हुई दुगनी, लेकिन आय घट गई है। चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि पंचायत चुनावों में खुलेआम हिंसा हुई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा बम, पत्थर, और गोलियां चलाईं। वहीं उप्र कांग्रेस सलाहकार परिषद एवं रणनीतिक ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि उप्र सरकार हर मुद्दे पर विफल है। महंगाई, बेरोजगारी एवं जंगलराज के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी।

कांग्रेस इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में तय हुआ है कि यूपी कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी एवं ‘जंगलराज’ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।
विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी तैयारी को और मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस के अनुसार बैठक में यह फैसला किया गया कि महंगाई, बेरोजगारी एवं ‘जंगलराज’ के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी, ताकि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
