जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बंगाल में बीजेपी को लगातार झटका लग रहा है। दरअसल चुनाव से पूर्व बीजेपी वहां पर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन उसका दावा केवल कागजों तक ही सीमित रहा।
हालांकि बीजेपी ने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को तोडऩे की पूरी कोशिश की। इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया लेकिन चुनाव के बाद पूरी तस्वीर उलट गई और ममता ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है।
ऐसे में अब वहां पर बीजेपी का कुनबा अब टूटने की कगार पर है। कई नेता बीजेपी से किनारा करना चाहते हैं। इसी के तहत बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी करने की तैयारी है।
बंगाल से मिली जानकारी के अनुसार ु मुकुल रॉय आज शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पार्टी मुख्यालय में एक बैठक कर इसका ऐलान कर सकते हैं।
इस बैठक में अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रह सकते हैं। मुकुल राय बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से काफी नाराज चल रहे है। ऐसे में अब वो अपनी पुरानी पार्टी में जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कोशिशे शुरू कर दी है।
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि कई नेता ऐसे है जो दोबारा पार्टी में वापसी चाहते हैं। इसके लिए वो अभिषेक बनर्जी के साथ संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी छोड़कर लौटने वालों को दो कैटिगरीज में बांटा जा सकता है, ये हैं- सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर।
सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर में कौन आते हैं
टीएमसी की माने तो सॉफ्टलाइनर वे हैं, जिन्होंने पार्टी तो छोड़ी, लेकिन कभी ममता बनर्जी का अपमान नहीं किया, हार्डलाइनर वे हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिए।
इसलिए मुकुल राय वापसी हो सकती है
टीएमसी नेता सौगत रॉय की माने तो मुकुल राय पार्टी से अलग होने के बाद कभी भी ममता बनर्जी का अपमान नहीं किया।
पिछले दिनों कोलकाता में हुई बीजेपी की मीटिंग में मुकुल रॉय नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
इन दो घटनाओं के बाद से कयास लग रहे थे कि मुकुल रॉय बीजेपी छोड़ सकते हैं। मुकुल रॉय टीएमसी छोडऩे वाले सबसे पहले नेता थे। कुल मिलाकर कई ऐसे नेता है जो बीजेपी से किनारा कर सकते हैं। ऐसे में बीजेपी के कुनबे में दरार आती नजर आ रही है।