Thursday - 31 October 2024 - 1:05 PM

UP Board Exam 2021 : बगैर EXAM प्रमोट होंगे छात्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने शनिवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का बड़ा कदम उठाया है।

इसके साथ ही सरकार ने आधिकारिक घोषणा शविार को कर दी है। बता दें कि इससे छात्रों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन राज्य शिक्षामंत्री ने परीक्षाओं को कैंसिल कर बगैर एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है।

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 29 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं जिन्हें अब अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से कहा गया है कि इसी माह सभी स्कूलों को छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्जाम के मॉक्स ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया।

सरकार ने 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं हुए हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए 9वीं के फाइनल एग्जाम माक्र्स को आधार बनाकर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया गया है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज मीडिया को बताया कि सभी छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती हैं।

जानकारी मिल रही है इस बार परीक्षा तीन घंटे की नहीं होगी बल्कि 1.5 घंटे की होगी। इसके साथ ही छात्रों को अब दस सवालों के बजाये तीन सवालों के उत्तर देना होगा।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक व स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रायल के तौर पर छप रहे हैं 100 रुपये के एक अरब नोट, जानिये क्यों

यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद ने निर्माण की दिशा में बढ़ाया एक और कदम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com